मोबाइल पर internet का उपयोग हर रोज बढ़ते ही जा रहा हैं। काम चाहे कोई भी हो, आपको अपना result देखना हैं, कोई जानकारी हासिल करना है या किसी को कोई सन्देश भेजना है लगभग सभी काम के लिए लोग internet का सहारा ले रहे है। लोगो की मज़बूरी का फायदा उठाकर मोबाइल नेटवर्क कंपनी internet data की कीमत बढ़ाने में लगे है। अगर आपके पास unlimited WiFi connection हो तो कोई बात नहीं। आप अपने मोबाइल नेटवर्क का internet इस्तेमाल करते है तो ऐसे में जरुरी है की हमें पता हो की हम कैसे अपने internet data usage को कैसे नियंत्रित कर सकते है और अपने पैसे और internet data की बचत कैसे कर सकते हैं।
आपके मोबाइल नेटवर्क कंपनी के internet data usage को नियंत्रित करने की जानकारी निचे दी गयी हैं :
- सबसे पहले अपने मोबाइल में settings विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद Data usage पर क्लिक करे।
- अब अपने Mobile Data को On करे।
- आपको Mobile data विकल्प के निचे Data usage cycle विकल्प दिखेगा, इसमें Red और Orange रंग की 2 line नजर आएँगी।
- आपके Data उपयोग की सीमा निर्धारित करने के लिए Red line को ऊपर या निचे की ओर drag करे।
- आपके data उपयोग की सीमा की चेतावनी (warning) के लिए Orange line को ऊपर या निचे की ओर drag करे।
जब आप Mobile Data को On करते है तब कई सारे apps अपने आप चालू हो कर आपके data का उपयोग करते है। इन अनचाहे app का background data उपयोग बंद करने के लिए data usage विकल्प के अंदर उस अनचाहे app पर क्लिक करे।
- उदहारण के तौर पर अगर आप चाहते है की play store app आपका मोबाइल नेटवर्क internet का background data उपयोग न करे तो play store विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपको view app settings के निचे Restrict background data विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक कर दे। ऐसा करने से अब जब आप mobile data को on करेंगे तो play store app अपने आप चालू नहीं होगा और आपका बेवजह data का इस्तेमाल नहीं होगा। इसी तरह आप अन्य apps का भी background data usage बंद कर सकते है।
- आपको अगर बंद किये हुए app का background data फिरसे चालू करना है तो सिर्फ Restrict background data के आगे किया हुआ tick को निकाल देना हैं।
इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल में internet data usage को control कर अपने पैसे और data की बचत आसानी से कर सकते हैं।